कश्मीरी पंडितों की स्थिति
कश्मीरी पंडितों का एक वर्ग कश्मीर लौटने के पक्ष में है तो दूसरा विपक्ष में। दूसरे पक्ष का कहना यह है कि हमसे अगर घर-वापसी की बात की जा रही है तो फिर हमें मार-पीट कर भगाया ही क्यों गया? क्या गारंटी है कि हमारे साथ दुबारा वह न हो जिसको हम ने आज से लगभग तीस साल पहले झेला है।