प्रश्नपत्र घोटाला
किसी भी परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र बनने से लेकर प्रश्नपत्र वितरण तक की प्रक्रिया कई चरणों से होकर गुज़रती है। प्रश्नपत्र बनाने वाले की नियुक्ति, प्रेस में पूर्ण गोपनीयता के साथ प्रश्नपत्र का मुद्रण, प्रश्नपत्रों की पैकिंग, परीक्षा-केन्द्रों तक मुद्रित प्रश्नपत्रों के पैकेट्स की समय पर रवानगी आदि-आदि।