२४ अक्टूबर २१ को दुबई में भारत के खिलाफ पाक-टीम की जीत जहां भारत के खेल-प्रेमियों के लिए उदासी की शाम/रात बनी, वहीं कश्मीर और देश के कुछ अन्य भागों में पाकिस्तान-परस्तों ने खुशियां मनायीं। सुना है कश्मीर घाटी के कुछ इलाकों में जीत का जश्न मनाया गया । श्रीनगर स्थित दो मेडिकल कालेजों के छात्र-छात्राओं ने खूब आतिशबाजी की और पाकिस्तानी टीम के पक्ष में नारे लगाए ।
इधर, टी20 वर्ल्ड-कप में पाक-टीम को मिली जीत को लेकर हमारे पड़ोसी मुल्क में भी जश्न का माहौल रहा । पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने पाकिस्तान की इस जीत को ‘इस्लाम’ की जीत बता दिया । शेख रशीद ने रविवार को यहाँ तक कह दिया कि पाकिस्तान द्वारा पहली बार टी20 मैच में दस विकेट से जीत हासिल करने के बाद भारतीय मुसलमानों सहित दुनिया के सभी मुसलमान जश्न मना रहे हैं ।
यह सब देख-सुनकर मेरी कश्मीर में क्रिकेट से जुड़ी कुछ यादें फिर ताज़ा हो उठीं ! कश्मीर छोड़े मुझे लगभग चालीस-पच्चास साल हो गए । बीते दिनों की यादें अभी भी मस्तिष्क में ताज़ा हैं । बात उन दिनों की है जब भारत-पाक के बीच पांच दिवसीय क्रिकेट मैच खूब हुआ करते थे ।
मुझे याद है कि हमारे समय में भारत-पाक क्रिकेट खेल के दौरान यदि पाक टीम भारत के हाथों हार जाती थी तो स्थानीय लोगों का गुस्सा 'पंडितों' पर फूट पड़ता था । उनके रेडियो सेट तोड़ दिए जाते, धक्का-मुक्की होती थी आदि । भारत टीम के विरुद्ध नारे-बाज़ी भी होती । और यदि पाक टीम जीत जाती तो मिठाइयां बांटी जाती या फिर रेडियो-सेट्स पर खील/बतासे वारे जाते ।
यह बातें पचास/साठ के दशक की हैं । तब मैं कश्मीर में ही रहता था और वहां का एक स्कूली-कॉलेज छात्र हुआ करता था । क्रिकेट की कॉमेंट्री ज्यादातर रेडियो पर ही सुनी जाती थी ।
कहने का तात्पर्य यह है कि कश्मीर में विकास की भले ही हम लम्बी-चौड़ी दलीलें देते रहें, भाईचारे का गुणगान करते रहें या फिर ज़मीनी हकीकतों की जानबूझकर अनदेखी करते रहें, मगर असलियत यह है कि लगभग पाँच /सात दशक बीत जाने के बाद भी हम घाटी के ‘आमजन’ का मन अपने देश के पक्ष में नहीं कर सके हैं । सरकारें वहां पर आयीं और चली गयीं, मगर कूटनीतिक माहौल वहां का जस का तस बना रहा ।
Dr. Shiben Krishen Raina
डॉ० शिबन कृष्ण रैणा
पूर्व सदस्य, हिंदी सलाहकार समिति, विधि एवं न्याय मंत्रालय, भारत सरकार
पूर्व अध्येता, भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, राष्ट्रपति निवास, शिमला तथा पूर्व वरिष्ठ अध्येता (हिंदी) संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार
2/537 Aravali Vihar(Alwar)
Rajasthan 301001
Dr. Raina's mini bio can be read here:
http://www.setumag.com/2016/07/author-shiben-krishen-raina.html